Sunday, August 9, 2009
जागो रतलाम के नागरिको
वैसे तो रतलाम के लोगो को यह बोलना ठीक नही लगता क्योकि इससे चुनावी बाते याद आ जाती है लेकिन मुद्दा ही ऐसा है कि अब बोलना पड़ रहा है.डेल्ही मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के मामले में रतलाम के साथ जो अन्याय होने जा रहा है यदि इस बारे में समय रहते कुछ नही किया गया तो एक बार फिर रतलाम पतन के गर्त में चला जाएगा। याद कीजिये चुनावी भाषणों को जब नेता रतलाम के लोगो को नेनो और रेनबेक्सी के सपने दिखा कर वोट चीन रहे थे आज वो गायब है और समस्या सामने खड़ी है। यह अवसर है कि सारे जागरुक लोग सक्रीय होकर रतलाम के हक कि लडाई मिलकर लड़े कई जनप्रतिनिधि इस कड़वी सचाई को छुपाने की फिराक में है मंत्री और विधायक कह रहे है कि रतलाम को अलग नही किया जा सकता लेकिन वास्तविकता यह है कि रतलाम को इस योजना से बाहर रखा गया है.इसलिए जरुरी है कि रतलाम के लोग अब जाग जाए वरना कई सालो तक पछताना पड़ेगा.
Subscribe to:
Comments (Atom)
नेपाल यात्रा-7 पशुपतिनाथ के दर्शनों के साथ नेपाल से वापसी
प्रारंभ से पढने के लिए यहां क्लिक करें 16 नवंबर 2024 विश्व विख्यात पशुपतिनाथ मन्दिर होटल के बिलकुल सामने ही था। सुबह सवेरे जल्दी उठकर स्नान...
-
(10 जुलाई 24 से 22 जुलाई 24 तक) शुरूआती सफर 10 जुलाई 2021 बुधवार (रात 11.30) प्रिन्स गेस्ट हाउस (सवाई माधोपुर राज.) हमारी ये यात्रा प्रारंभ...
-
(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें ) 19 जुलाई शुक्रवार (रात 11.46) 20 जुलाई 24 शनिवार (प्रात: 9.00) के-2 हाईट्स बागा सहरन इस वक्त हम ...
-
-तुषार कोठारी दुनिया की भयानकतम औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस काण्ड में अधिकारिक तौर पर चार हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी औ...