Sunday, August 9, 2009
जागो रतलाम के नागरिको
वैसे तो रतलाम के लोगो को यह बोलना ठीक नही लगता क्योकि इससे चुनावी बाते याद आ जाती है लेकिन मुद्दा ही ऐसा है कि अब बोलना पड़ रहा है.डेल्ही मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर के मामले में रतलाम के साथ जो अन्याय होने जा रहा है यदि इस बारे में समय रहते कुछ नही किया गया तो एक बार फिर रतलाम पतन के गर्त में चला जाएगा। याद कीजिये चुनावी भाषणों को जब नेता रतलाम के लोगो को नेनो और रेनबेक्सी के सपने दिखा कर वोट चीन रहे थे आज वो गायब है और समस्या सामने खड़ी है। यह अवसर है कि सारे जागरुक लोग सक्रीय होकर रतलाम के हक कि लडाई मिलकर लड़े कई जनप्रतिनिधि इस कड़वी सचाई को छुपाने की फिराक में है मंत्री और विधायक कह रहे है कि रतलाम को अलग नही किया जा सकता लेकिन वास्तविकता यह है कि रतलाम को इस योजना से बाहर रखा गया है.इसलिए जरुरी है कि रतलाम के लोग अब जाग जाए वरना कई सालो तक पछताना पड़ेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अयोध्या-3 /रामलला की अद्भुत श्रृंगार आरती
(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ) 12 मार्च 2024 मंगलवार (रात्रि 9.45) साबरमती एक्सप्रेस कोच न. ए-2-43 अयोध्या की यात्रा अब समाप्...
-
-तुषार कोठारी आरक्षण को लेकर मची बवाल पहली बार नहीं है। बिहार चुनाव के पहले भी लालू से लेकर मायावती तक तमाम नेता आरक्षण को खत्म करने की क...
-
- तुषार कोठारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव द्वारा मस्जिदों में सुबह की अजान के लिए लाउड स्पीकर के उपयोग से हो...
-
-तुषार कोठारी दिल्ली में हुए निर्भया काण्ड के बाद पूरे देश में हुए प्रदर्शनों और मीडीया के लगातार हंगामे के बाद जहां सरकार ने बलात्कार सम्...
No comments:
Post a Comment