अण्डमान निकोबार की यात्रा के अंतिम चरण में तिरुपति बालाजी पंहुचे थे। इससे पहले दक्षिण की यात्रा के दौरान भी आशुतोष की जिद्द के कारण तिरुपति आए थे,लेकिन उस समय मैने दर्शन नहीं किए थे। अण्डमान की यात्रा के दौरान जब तिरुपति पंहुचे थे,तो मैने सोचा था कि यदि आसानी से दर्शन हो सकेंगे तो जरुर करुंगा और दर्शन आसानी से हो गए थे। तिरुपति पंहुचे ही थे,कि एक बडे काम के होने के संकेत मिले और उसी समय तिरुपति से यह प्रार्थना की थी कि यदि काम हो गया तो फौरन तिरुपति आएंगे। जब लौटे तो आखिरकार काम हो ही गया।
Showing posts with label air. Show all posts
Showing posts with label air. Show all posts
Saturday, February 27, 2016
Tirupati Balaji यात्रा वृत्तान्त-19 तिरुपति बालाजी के दर्शन
अण्डमान निकोबार की यात्रा के अंतिम चरण में तिरुपति बालाजी पंहुचे थे। इससे पहले दक्षिण की यात्रा के दौरान भी आशुतोष की जिद्द के कारण तिरुपति आए थे,लेकिन उस समय मैने दर्शन नहीं किए थे। अण्डमान की यात्रा के दौरान जब तिरुपति पंहुचे थे,तो मैने सोचा था कि यदि आसानी से दर्शन हो सकेंगे तो जरुर करुंगा और दर्शन आसानी से हो गए थे। तिरुपति पंहुचे ही थे,कि एक बडे काम के होने के संकेत मिले और उसी समय तिरुपति से यह प्रार्थना की थी कि यदि काम हो गया तो फौरन तिरुपति आएंगे। जब लौटे तो आखिरकार काम हो ही गया।
Subscribe to:
Comments (Atom)
श्रीखण्ड महादेव कैलास यात्रा-10/ जहा गुजारी पहली रात वही आखरी रात भी
(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें ) 21 जुलाई 2024 रविवार (रात 11.45) प्रिन्स गेस्ट हाउस सवाई माधोपुर (राज.) इस वक्त हम उसी होटल में ...
-
(10 जुलाई 24 से 22 जुलाई 24 तक) शुरूआती सफर 10 जुलाई 2021 बुधवार (रात 11.30) प्रिन्स गेस्ट हाउस (सवाई माधोपुर राज.) हमारी ये यात्रा प्रारंभ...
-
(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें ) 19 जुलाई शुक्रवार (रात 11.46) 20 जुलाई 24 शनिवार (प्रात: 9.00) के-2 हाईट्स बागा सहरन इस वक्त हम ...
-
(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें ) 12 जुलाई 2024 शुक्रवार (रात 10.45) बुशहर सदन रामपुर बुशहर (हिप्र) इस वक्त हम रामपुर बुशहर के इस...