Sunday, January 31, 2016

Rajasthan Colorfull Journy यात्रा वृत्तान्त-18 रंगीला राजस्थान माता के मन्दिर में फूट नहीं पाए पाकिस्तानी बम

(8 सितम्बर 2014 से 14 सितम्बर 2014)

राजस्थान की यह दूसरी यात्रा रामद्वारा के महन्त श्री गोपालदास जी के आशीर्वाद से हो पाई। हमें महाराज जी के साथ रामधाम सींथल जाना था और सींथल के आचार्य श्री क्षमाराम जी महाराज के दर्शन करना थे। इसी मौके का लाभ लेते हुए मैने तत्काल पूरी राजस्थान यात्रा की योजना बना ली। यह राजस्थान की दूसरी यात्रा थी। पहली बार मैं अपने तीन साथियों कमलेश पाण्डेय,राजेश घोटीकर और अनिम मेहता के साथ मोटर साइकिलों पर सवार होकर आया था। उस समय हमने यूथ होस्टल्स के डेजर्ट सफारी में हिस्सा लिया था और जैसलमेर,बाडमेर,जोधपुर इत्यादि स्थान देखे थे। इस बार भी यही सबकुछ था। यह यात्रा अनन्त चतुर्दशी का गणेश विसर्जन कर प्रारंभ की थी। उसी रात को हम रतलाम से निकले थे।

Wednesday, January 27, 2016

साल में सवा लाख से ज्यादा आत्महत्याएं,बवाल सिर्फ एक पर..?

- तुषार कोठारी

पिछले कई दिनों से देश एक युवक की आत्महत्या को लेकर जूझ रहा है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आंकडें कुछ और ही कहानी दिखाते है। देश में हर साल एक लाख से ज्यादा मौतें आत्महत्या की वजह से होती है। वर्ष 2014 में ही देश में कुल 1,31,666 मौतें आत्महत्या की वजह से हुई। वर्ष 2015 के आंकडें अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन पिछले एक दशक को देखें तो आत्महत्याओं का आंकडा हमेशा एक लाख से अधिक ही रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन एक लाख में से केवल एक ही आत्महत्या चर्चा के लायक है?

अयोध्या-3 /रामलला की अद्भुत श्रृंगार आरती

(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे )  12 मार्च 2024 मंगलवार (रात्रि 9.45)  साबरमती एक्सप्रेस कोच न. ए-2-43   अयोध्या की यात्रा अब समाप्...