यात्रा-वृत्तान्त अयोध्या (राम जन्मभूमि कारसेवा)
बाइस
साल पहले विश्व भर के अरबों हिन्दुओं द्वारा पूजित प्रभू श्रीराम की
अयोध्या स्थित जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए 6 दिसम्बर 1992 को कारसेवा
प्रारंभ हुई थी। इस कारसेवा के दौरान कारसेवकों ने अदम्य साहस और वीरता का
परिचय देते हुए बाबरी ढांचे को ध्वस्त कर दिया और राम जन्म भूमि को विदेशी
आक्रमणों के चिन्हों से मुक्त कर दिया। अयोध्या की इस कारसेवा में रतलाम
से भी हजारों कारसेवक गए थे। कारसेवा के दौरान तुषार कोठारी द्वारा लिखी गई
यात्रा डायरी कारसेवा का आंखोदेखा विवरण प्रस्तुत करती है।