(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें )
21 जुलाई 2024 रविवार (रात 11.45)
प्रिन्स गेस्ट हाउस सवाई माधोपुर (राज.)
इस वक्त हम उसी होटल में रुके हैं जहां यात्रा की पहली रात गुजारी थी। कमरे में एसी चल रहा है और कमरा अच्छे से ठण्डा हो चुका है।बाहर बहुत गर्मी है। हम गर्म माहौल में से ठण्डक में आए हैं। अच्छी फीलींग है।