(10 जुलाई 24 से 22 जुलाई 24 तक)
शुरूआती सफर
10 जुलाई 2021 बुधवार (रात 11.30)
प्रिन्स गेस्ट हाउस (सवाई माधोपुर राज.)
हमारी ये यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। इस बार लक्ष्य है श्रीखण्ड महादेव का दर्शन करना। इस वक्त हम सवाई माधोपुर से कुछ ही दूर यहां प्रिन्स गेस्ट हाउस में रुके है। एटलेन एक्सप्रेस वे ठीक सामने है,कल सुबह इसी एटलेन से दिल्ली और आगे का सफर करेंगे।