(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें )
सातवां दिन
16 जुलाई 2024 मंगलवार (दोपहर 3.00)
भीमद्वार (श्रीखण्ड कैलास यात्रा मार्ग)
इस वक्त भीम द्वार में जबर्दस्त तेज बारिश हो रही है और भाग्यशाली है कि बारिश तेज होने से पहले टेण्ट में आ चुके है। आज की हमारी यात्रा भीमतलाई से सुबह सवा आठ बजे शुरु हुई थी। भीमतलाई से अगली पहाडी के टाप पर हमे कुंशा कैम्प नजर आ रहा था। लेकिन कुंशा तक पंहुचने के लिए हमे सीधे पहाड से नीचे उतरना था।