प्रारम्भ से पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रा वृतान्त-31 / शांति का देश भूटान- प्रवेश का परमिट मिलेगा या..... ?
(4 जनवरी 2019 से 14 जनवरी 2019 तक)
7 जनवरी 2019 सोमवार (सुबह 7. 00 )
होटल कस्तूरी जैगांव
आज हमें भूटान का परमिट बनवाकर थिम्फू के लिए रवाना होना है। लगता है थिम्फू के रास्ते में कई चुनौतियां है,लेकिन इस बार हम सारी चुनौतियां पार कर ही लेंगे। चुनौतियों की शुरुआत तो रतलाम से ही हो गई थी,जब एक जनवरी को यह ध्यान में आया था कि दशरथ जी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। कहां खो गया है। पासपोर्ट इन्होने बनवाया नहीं है और भूटान में बिना वोटर आईडी या पासपोर्ट के प्रवेश नहीं किया जा सकता। आनन फानन में वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया शुरु की।












