यात्रा वृत्तान्त-33 / गोवा के टूटे फूटे किले और दूधसागर झरना
(8 नवंबर 2019 से 17 नवंबर 2019)
श्री शांतादुर्गा मन्दिर कवळे फोन्डा (गोवा)
देश के लिए ऐतिहासिक दिन। सैंकडों सालों तक चले संघर्ष के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि के मामले में मन्दिर बनाने का आदेश प्रदान कर दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सुप्रीम कोर्ट आज ही फैसला सुना देगा। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि इस फैसले के वक्त में ट्रैन में यात्रा कर रहा था।
(8 नवंबर 2019 से 17 नवंबर 2019)
ट्रेन के डिब्बे में राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला
9 नवंबर 2019 शनिवार (शाम 6.00)श्री शांतादुर्गा मन्दिर कवळे फोन्डा (गोवा)
देश के लिए ऐतिहासिक दिन। सैंकडों सालों तक चले संघर्ष के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि के मामले में मन्दिर बनाने का आदेश प्रदान कर दिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सुप्रीम कोर्ट आज ही फैसला सुना देगा। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि इस फैसले के वक्त में ट्रैन में यात्रा कर रहा था।