(प्रारम्भ से पढ़ने के लिए यंहा क्लिक करें )
19 जुलाई शुक्रवार (रात 11.46)
20 जुलाई 24 शनिवार (प्रात: 9.00)
के-2 हाईट्स बागा सहरन
इस वक्त हम जाओ गांव से 14 किमी उपर बागा सहरन नामक स्थान पर सुबह की तैयारियों में जुटे हैं। हम यहां बीती शाम 7.30 पर पंहुचे थे। रात 11.46 पर डायरी लिखने की कोशिश की थी,लेकिन थकान और नींद इतनी ज्यादा थी कि 4 लाइन भी नहीं लिख पाया। इसलिए अब कल का पूरा घटनाक्रम आज लिख रहा हूं।